Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भरांची में भारत-इंग्लैंड मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

रांची में भारत-इंग्लैंड मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

रांची : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आने वाले 23 फरवरी को रांची केJSCAस्टेडियम में खेला जाना है| इसे लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है और टिकट की बिक्री भी आज से शुरू हो गई है| क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिए टिकट की खरीदारी करते दिख रहे हैं| इस मैच का टिकट 27 फरवरी तक मिलेगा एवं एक व्यक्ति अधिकतम 6 टिकट ले सकते हैं| मैच के टिकट दर की बात की जाए तो ₹250 से लेकर ₹1500 तक टिकट दर रखा गया है| जो विभिन्न कैटेगरी में बंटा हुआ है टिकट बिक्री का समय सुबह 9:30 से शाम के 4:30 तक है| जिसमें दिन के 1:00 से दोपहर के 2:00 तक टिकट की बिक्री नहीं होगी| हालांकि टिकट की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन रहने के कारण और टिकट बिक्री के पहले दिन होने के कारण टिकट काउंटर में वैसी भीड़ नहीं देखी गई पर टिकट लेने आए क्रिकेट प्रेमी भारत इंग्लैंड के इस चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे|

RELATED ARTICLES

Most Popular