गिरिडीह : इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन व डोकानिया नर्सिंग होम के संयुक्त सहयोग से रविवार को चंदनडीह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय के आवास पर मेगा मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया। यह कैंप हेल्थ केयर प्रोजेक्ट के तहत लगाया गया। जो की इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन का एनुअल प्रोजेक्ट है। कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि उप नगर आयुक्त विशालदीप खालको एवं डॉक्टर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद क्लब द्वारा डॉक्टर एवं मुख्य अतिथि को सम्मानित भी किया गया। इस कैंप में करीबन 400 से अधिक मरीज का चेकअप डॉ एसके डोकनिआ, डॉ नीरज डोकनिआ, डॉ अंकिता सहाय , डॉ अरुण, द्वारा किया गया। साथ ही जरूरत अनुसार मरीज को क्लब द्वारा दवाइयां भी उपलब्ध कराया गया। दवा को अनूप तुलसियान, अमित तुलस्यान, डॉ एस के डोकनिआ , पायल गुटगुटिआ द्वारा स्पॉन्सर किया गया। साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्लब द्वारा फल भी उपलब्ध कराए गए। मेडिकल कैंप क्लब के फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कैंप को सफल बनाने में एडवोकेट प्रकाश सहाय, शांतनु सहाय, कृष्णा बगेड़िया, क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, सेक्रेटरी कविता राजगारिया, ट्रेजर राखी झुनझुनवाला,आइ एस ओ स्मृति आनंद, तनूजा भूषण , दीप्ति सिन्हा, बेला जलान, रिया अग्रवाल, जूली सहाय, एडवोकेट सुनीता शर्मा, उषा डोकानिआ, शबाना रवानी, पायल गुटगुटिआ, डाक्टर श्रृष्टि सोनम अंकिता सहाय एवं अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।