Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमहाई कोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली

हाई कोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली

रांची :  सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को अपराधियों ने रविवार देर रात गोली मार दी। घटना में अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा अपने क्लाइंट से मिलने के लिए गये थे। क्लाइंट से मिलने के बाद रविवार देर रात वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर के लिए निकले थे। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन पर गोली चला दी अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा को कमर के नीचे गोली लगी और वो जमीन पर गिर पड़े। गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी। सूचना पाकर सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल अधिवक्ता को अस्पताल भेजा।

RELATED ARTICLES

Most Popular