पलामू : नमिता चन्द्रवंशी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा । हत्या में संलिप्त चार आरोपी भास्कर पांडेय, रितेश कुमार,महताब खान और बबलू कुमार के पुलिस ने किया गिरफ्तार । सात फरवरी को नामिता देवी की हत्या मेदिनीनगर शहर के शदिक चौक पर गोली मारकर की गई थी ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा , एक देशी पिस्टल , खोखा और बाइक को किया बरामद । एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर मामले की दी जानकारी ।