चतरा प्रखंड के द्वारी मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया सदस्यों ने भाग लिया।इस क्रम में रसोईया द्वारा रागी(मडुआ)का लड्डू बनाया गया। सबसे बेहतर मध्य विद्यालय द्वारी के रसोईया लक्ष्मी देवी द्वारा बनाई गई।जिसे प्रथम पुरस्कार दिया गया।जबकि मध्य विद्यालय गिद्धौर के रसोईया किरण कुमारी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।प्रखंड स्तरीय प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही रसोईया जिला स्तर पर आयोजित कुकिंग कंपटीशन में भाग लेंगे।मौके पर एमडीएम सेल के रामचंद्र यादव,सीआरपी प्रेमचंद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।