Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भपति से विडियो कोलिंग पर बात करते करते पंखे से झुल गई...

पति से विडियो कोलिंग पर बात करते करते पंखे से झुल गई महिला

बोकारो : चास थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला मोड़ स्थित विजय मेडिकल गली तारानगर में लगभग 42 वर्षीय महिला पंखे में ओढ़नी के फंदे डाल अपनी इलिला समाप्त कर ली। घर में महिला अकेली थी |अपने पति सुनील कुमार सिंह से फोन पर विडियो कोलिंग से बात करते करते पंखे से झुल गई। मृतक के पति ने घटना कि सुचना आपने आसपास के लोगों को बताया कि भाभी आत्महत्या कर रहीं हैं, मैं धनबाद में  हूं देख लेना। स्थानीय लोगों के द्वारा चास थाना को सुचना दिया गया मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुट गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular