सिमडेगा : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित डोमटोली सेरेंगटोली में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रभु सहाय बागे के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान पवन बागे के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलेबिरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं आरोपी भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की
RELATED ARTICLES