चतरा : शहीदों को श्रद्धांजलि देने चतरा पहुंचे डीजीपी अजय सिंह ने दी नक्सलियों को चुनौती। कहा शहादत से हमारा मनोबल नहीं होगा कम, जारी रहेगा अभियान।
नक्सलियों के धर पकड़ को लेकर जंगल की घेराबंदी करते हुए चलाया जा रहा स्पेशल अभियान। शहीदों के परिजनों से भी मिले डीजीपी। परिजनों को सौंपी सहयोग राशि। परिजनों को दिया दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई का आश्वासन।