Wednesday, July 9, 2025
Homeक्राइमपिस्तौल और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, एक फरार पुलिस अधीक्षक...

पिस्तौल और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, एक फरार पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

गिरिडीह :  ताराटांड़ थाना पुलिस को देसी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और एक बाइक के साथ एक अपराधी को दबोचने में सफलता मिली है।

दूसरा अपराधी इमरान अंसारी फरार होने में सफल रहा। मंगलवार को पपरवातांड स्थित एसपी कार्यालय में एसपी दीपक कुमार शर्मा, ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी मौके पर एसडीपीओ बिनोद रवानी, डीएसपी 2 कोशर अली और ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शहादत अंसारी अहिल्यापुर थाना इलाके के जामजोरी गांव का रहने वाला है और अपने साथी इमरान अंसारी के साथ गिरिडीह धनबाद के बड़कीटांड जंगल में छिपा हुआ था। दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। सदर एसडीपीओ विनोद रवानी ने तारातांड थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसके आधार पर ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की और शहादत अंसारी को दबोच लिया। वहीं शहादत का साथी इमरान फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तार अपराधी शहादत के खिलाफ गिरिडीह के गांडेय, अहिल्यापुर और जामताड़ा के करमाटांड़, नारायणपुर और मधुपुर में भी कई केस दर्ज है। कुछ दिन पहले ही शहादत जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस इसके फरार साथी इमरान को भी दबोचने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular