Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भपूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और कमलेश पासवान को समारोह आयोजित कर...

पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और कमलेश पासवान को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई

गिरिडीह : पचम्बा थाना परिसर में सोमवार को पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी पद पर रहें कमलेश पासवान को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस दौरान दोनों पुलिस पदाधिकारी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही शाल भेट किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनिल सिंह और कमलेश पासवान के कार्य कुशलता की प्रशंसा की गई। इस बाबत पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह के लोग बहुत अच्छे हैं हमेशा यहां के हर समुदाय के लोगों ने कॉर्पोरेट किया विधि व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने की दिशा में कार्य किया आगे जहां भी जाएंगे यहां के लोगों की कमियां खलेगी। इस आयोजन में इंस्पेक्टर श्याम महतो,  थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, राजीव सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरुचरण मांझी, संजय सिंह समेत समस्त थाना परिवार एंव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी सिराज अंसारी आदि कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular