Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भअवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री को पुलिस ने जप्त किया

अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री को पुलिस ने जप्त किया

गिरिडीह : जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रशाद और घोरथंभा ओपी प्रभारी प्रेम कुमार के सहयोग से घोरथंभा ओपी अंतर्गत ग्राम कोदवारी में एक अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री जो कोडरमा जिला सीमा पर घनघोर जंगल में स्थित है | वहां धनेश्वर राय पिता मंगर राय के घर में छापेमारी किया गया | इस दौरान छह गैलन स्प्रिट, मैकडुअल ब्रांड की चौदह भरी हुई बोतल तथा पांच भरी हुई बॉटल इंप्रीयल ब्लू, सत्रह बोरी में करीब हजार पीस खाली बोतल, आठ खाली गैलन, करीब पांच सौ पीस आरएस का कोक तथा करीब पांच सौ पीस आईबी के कोक, एक पीस पांच सौ लीटर की पानी टंकी को जप्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular