भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने झारखंड में वरिष्ठ पत्रकार निलय सिंह को भारत तिब्बत सहयोग मंच, झारखंड प्रांत का प्रचार प्रमुख एवं सरदार जगदीश सिंह को सह प्रचार प्रमुख की घोषणा की।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में और राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व में पिछले 25 वर्षों से भारत तिब्बत सहयोग मंच सफलता पूर्वक कार्य करता आ रहा है, स्वामी दिव्यानंद ने शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि निलय सिंह और जगदीश सिंह के प्रचार विभाग में आने से मंच की गतिविधियों का प्रसार और प्रचार और भी अच्छे और तेजी से होगा।