Friday, January 9, 2026
Homeखबर स्तम्भJssc कार्यालय का छात्रों के द्वारा घेराव हुआ लाठीचार्ज

Jssc कार्यालय का छात्रों के द्वारा घेराव हुआ लाठीचार्ज

राजधानी रांची स्थित जेएसएससी कार्यालय का घेराव सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जा रहा था | यह घेराव विरोध प्रदर्शन परीक्षा के रद्द किए जाने एवं विभिन्न मांगों कर लेकर रहा | प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित छात्रों ने जेएसएससी अध्यक्ष के गाड़ी में तोड़फोड़ की प्रशासनिक पहल करते हुए लाठी चार्ज किया गया |

RELATED ARTICLES

Most Popular