Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भसड़क सुरक्षा अभियान 2024 के तहत वाहनों का कागजात जांच

सड़क सुरक्षा अभियान 2024 के तहत वाहनों का कागजात जांच

गिरिडीह : सड़क सुरक्षा अभियान 2024 को लेकर गिरिडीह जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं ट्रैफिक कर्मचारियों सहित गिरिडीह धनबाद रोड ताराटांड़ थाना के समीप जागरूकता अभियान के तहत वाहनों का कागजात जांच किया गया मौके पर कई वाहनों के कागजात अपूर्ण पाया गए वैसे 30 से 40 भारी वाहनों में ओवरलोडिंग और आवर हाइट जैसे वाहनों पर जुर्माना कीया गया

साथ ही टैंक एंड ड्राइव टेस्ट के साथ ओवर स्पीडिंग टेस्ट, सीट बेल्ट ,हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे हर प्रकार का जांच किया गया जिन वाहनों का कागजात में त्रुटि पाया गया उनमें कई मोटरसाइकिल,चार पहिया वाहन , भारी वाहनों पर जुर्माना के साथ सख्त हिदायत देकर वाहनों को छोड़ गया ।

आज लगभग 50000 रुपए का राजस्व विभाग में जमा किया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लोगों को जागरूक करने के लिए हैंड वील और पंपलेट लोगों को देकर यातायात नियमों का जानकारी दी गई मौके पर ट्रैफिक S I कृष्णकांत , जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद एवं जिला परिवहन कार्यालय कर्मी प्रधान मरांडी के अलावे कई कर्मचारी एवं पदाधिकारी इस अभियान में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular