Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भएचईसी के कर्मचारी लगातार बकाया वेतन भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहें...

एचईसी के कर्मचारी लगातार बकाया वेतन भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहें है

रांची : हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) में कर्मचारि लगातार बकाया वेतन भुगतान सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है | इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने श्रम कार्यालय का घेराव कर पुरजोर प्रदर्शन किया | जिस कारण क्षेत्र के दुकानदारों, ऑटो चालकों सहित सभी लोग प्रभावित रहे साथ ही क्षेत्र के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया |मौके पर उपस्थित आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि एचईसी कंपनी में काम कर रहे लोगों को लगभग 2 साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है | साथ ही वहां काम कर रहे लोगों को सरकार द्वारा संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है | जिस कारण कर्मचारियों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है |उन्होंने अपनी इस दयनीय स्थिति से सरकार के उद्योग मंत्री सहित रांची के सांसद को भी अवगत कराया है लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी है |

RELATED ARTICLES

Most Popular