आज दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंच गई है। हेमंत सोरेन अपने घर में ही मौजूद हैं या नहीं ये बता नहीं चल पाया है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए ED पहुंची है। ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद है। इसको लेकर रांची में मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि सीएम हेमंत सोरेन बीते शनिवार को ही दिल्ली आए थे।
खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सोरेन खुद पुछताछ के लिए ईडी को वत्त दिया था या फिर अचानक उनके आवास पर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 20 जनवरी को रांची में ईडी ने सोरेन से उनके आवास में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
इसके पहले ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले को लेकर 10वां समन जारी किया था। इसमें 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उनके बयान दर्ज कराने को कहा था। ईडी ने कहा था कि अगर आप हमारे पास नहीं आएंगे तो हम टीम लेकर आपके यहां आएंगे।