राजधानी रांची के प्रेस क्लब में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद झारखंड प्रदेश एवं समस्त आदिवासी संगठनों की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई और इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आगामी 11 फरवरी को राजधानी रांची में जनजातीय प्रांतीय सम्मेलन होना है जिसका विरोध अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद करता है |
प्रेस वार्ता के माध्यम से आदिवासी की अग्रणी नेट का कहना है कि इस आयोजित सम्मेलन में जनजातीय एवं आदिवासियों के लिए किए गए कार्यों का बखान किया जाना है | जो सरासर गलत है क्योंकि अब तक हम आदिवासियों को मूलभूत पहचान सरना धर्म कोड की मान्यता भी नहीं मिल पाई है | यह सम्मेलन सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों को भड़काने और कीमती वोट लेने की मंशा से की जा रही है |और जिसमें अब तक जनजाति समुदाय के लिए किए गए कार्यों के विषय में इस सम्मेलन के माध्यम से बतलाना है जो महज छलावा है |