Homeखबर स्तम्भ75 वाँ गणतंत्र दिवस डीएवी हेहल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
75 वाँ गणतंत्र दिवस डीएवी हेहल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में मुख्यातिथि अखिलेश शर्मा,सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी, जे बी पाण्डेय,सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष,राँची विश्वविद्यालय,राँची एवं विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा जी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए सलामी दी।इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा।प्राचार्य मिश्रा जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस देश में जनता के लिए,जनता द्वारा,जनता के शासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले पर्व का उत्सव है।हमें इस राष्ट्रीय पर्व को उत्सव की तरह जोश के साथ विधि-विधान से मनाना चाहिए।

उन्होंने डॉ शिवमंगल सिंह सुमन की पंक्तियों को उद्धृत करत्ते हुए कहा कि-
“महाप्रलय की प्रतिध्वनियों में जो भी जनता सोती है,
यह 26 जनवरी,उनको आज दे रही चुनौती है।
नहीं जगे तो नहीं जगे,किस्मत पर रोने वाले,
नहीं जगे तो नहीं जगे,घर फूँक हवन करने वाले,
जिन बेशर्मों पर शर्मिंदा शर्म स्वयं होती है,
यह 26 जनवरी उनको दे रही चुनौती है।”
इस असवर पर मुख्यातिथि अखिलेश शर्मा जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिवस नए संकल्प का मौका है।सभी समता, स्वतंत्रता को संकल्प के साथ अपने जीवन में आत्मसात करें और आगत पीढ़ियों को सजग बनाएँ।

मुख्यातिथि ने अखिल भारतीय डीएवी-2023 की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,शिक्षकेत्तर कर्मचारी,एन सी सी के कैडिट्स एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ए. के. अमरेश जी ने किया।