ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राहुल सिन्हा ने दिलाई शपथ
समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाई शपथ
अपने मताधिकार का सदुपयोग करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी : राँची
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय में पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।
रांची वासियों को उन्होंने मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है, लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव होने हैं, अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। उन्होंने योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने और जिनका नाम पंजीकृत है उन्हें अपने मताधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की।