Monday, January 26, 2026
Homeभारतउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में भीषण हादसा, 12 लोगों की मौत

शाहजहांपुर में भीषण हादसा, 12 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार सभी 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रक और टैंपो के बीच ये हादसा थाना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद मार्ग पर हुआ है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसा थाना सेहरा मऊ दक्षिणी के इलाके का है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों के लिए निर्देशित किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular