गिरिडीह : जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर गिरिडीह में रोड सेफ्टी रोज ऐट रोड और हेलमेट वितरण की गयी और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई ।और साथ में हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सभी लोगो के बीच माला, गुलाब, हेलमेट, रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट कि भी वितरण कि गई।
कार्यक्रम के दौरान MVI गिरिडीह, मुफ़्फ़ासिल थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी,ज़िला परिवहन के कर्मी एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्द वाज़िद हसन ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।
साथ में सभी लोगो को रोड सेफ्टी का शपथ दिला कर यातायात नियमों को पालन की अपील की गयी।