गिरिडीह : बाल तस्करी को प्रभावी रूप से रोकथाम एवं पूनर्वास कार्यक्रम के तहत जागो फाउण्डेशन की ओर से रविवार को भंडारीडीह रोड़ स्थित होटएल मीर रेसीडेंसी में मिडिया एडवोकेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गिरिडीह के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए जागो फाउण्डेशन के सचिव बैद्यनाथ ने कहा कि हमारी संस्था गिरिडीह जिले के छः प्रखंडों में बाल संरक्षण के तहत बाल विवाह, बाल मजदूरी, जेंडर एवं बाल तस्करी रोकथाम को लेकर जन जागरूकता की काम कर रही है। छः प्रखंडों में पीरटांड़ प्रखंड शामिल है जहां पांच पंचायत क्रमशः तुईयो, बांध, मधुबन, चिरकी एवं कुम्हरलालो में टीडीएच फाउण्डेशन कोलकाता के आर्थिक सहयोग से इन मुद्दों पर काम किया जा रहा है। इन समस्याओं की सामाधान के लिए गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक विचारों के आदान-प्रदान एवं शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है। संस्था के राजू महतो ने कहा कि क्षेत्र के 165 किशोर किशोरी के साथ शिक्षण-प्रशिक्षण एवं खेल के माध्यम से लगातार बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी एवं जेंडर जैसी समस्याओं की खात्मे को लेकर तैयार किया जा रहा है। दो अनाथ बच्चों को बिरहोर आवासीय विद्यालय से जोड़ा गया है। एक सौ पचहत्तर अभिभावकों ने अपने बच्चों की शादी कम उम्र में नहीं करने की शपथ लिया है। मौके पर अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।