गिरिडीह : शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा जमीन घोटाला के खिलाफ किए जा रहे पूछताछ के विरोध में गिरिडीह जेएमएम और आदिवासी संगठन ने कुछ देर के लिए शहर के बस पड़ाव रोड को जाम कर दिया। जेएमएम कार्यालय के समीप किए गए रोड जाम के कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा। इस दौरान रोड जाम में प्रधान मुर्मु, दिलीप सोरेन समेत कई आदिवासी युवक मौजूद रहे। तो इन आदिवासियों का समर्थन जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ जेएमएम नेता रॉकी सिंह, राकेश रंजन, अभय सिंह, साहनवाज अंसारी समेत अन्य जेएमएम नेताओं ने भी किया। इस दौरान रोड जाम एक घंटे तक लगा रहा। और आदिवासियों युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। रोड जाम देखते हुए गिरिडीह रांची और धनबाद रोड सबसे अधिक प्रभावित रहा। कई यात्री वाहनों ने रोड जाम देखते हुए दूसरी तरफ से रवाना हुए। तो पुलिस जवान भी इस दौरान मुस्तैद रही। वही मौके पर पप्पू रजक, टूना सिंह, अभय चंद्रवंशी,आदिवासी संघ के प्रधान मुर्मू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।