जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करने वाली है। जो जानकारी मिल रही थी उसके अनुसार ईडी की टीम दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेने वाली थी लेकिन अभि तक ईडी कार्यालय में ही वो सब है। नामी गिरामी लोगों का वहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सुप्रीया भट्टाचार्य, बन्ना गुप्ता, विधायक नेहा शिल्पी समेत कई गणमान्य सीएम आवास पहुंच चुके है। ईडी अधिकारियों की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी बढ़ गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास तौर से सीएम हाउस और ईडी ऑफिस के बाहर। दोनों जगह बैरिकेडिंग की गई है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि सात समन भेजने के बाद सीएम सोरेन की तरफ से ED को पत्र लिखकर 20 जनवरी को सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी। जिसपर आज 20 जनवरी को ED की टीम सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी।