जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करने के लिए सीएम आवास पहुंची। ईडी का काफिला सीएम आवास पुहंच कर सीएम से पूछताछ के लिए आवास के अंदर गई। लगभग 12 से अधिक गाड़ीयो पर ईडी के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी ईडी ऑफिस से सीएम से पूछताछ करने पहुची। ईडी के अधिकारी लगभग 4 से 5 गाड़ियों में सीएम आवास पहुंचे।
गौरतलब है कि सात समन भेजने के बाद सीएम सोरेन की तरफ से ED को पत्र लिखकर 20 जनवरी को सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी। जिसपर आज 20 जनवरी को ED की टीम सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी। ईडी के साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद है जिन्होने बॉडी कैमरा लगा रखा है। कुछ ही देर में पूछताछ करने का सिलसिला शुरू होगा।
नामी गिरामी लोगों का वहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सुप्रीया भट्टाचार्य, बन्ना गुप्ता, विधायक नेहा शिल्पी, समेत कई गणमान्य सीएम आवास पहुंच चुके है। ईडी अधिकारियों की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी बढ़ गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि सात समन भेजने के बाद सीएम सोरेन की तरफ से ED को पत्र लिखकर 20 जनवरी को सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी। जिसपर आज 20 जनवरी को ED की टीम सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी। ईडी के साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद है जिनके कपड़ो में कैमरा लगा हूआ है।
क्या है पूरा मामला?
झारखंड के रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री को कई बार समन भेज पूछताछ के लिए समय मांगा मगर हेमंत सोरेन ने आज ईडी को समय दिया जिसके बाद पूछताछ के लिए अधिकारी उनके आवास पहुंची।