Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भशोभायात्रा को लेकर नगर थाना पुलिस ने पैदल मार्च किया

शोभायात्रा को लेकर नगर थाना पुलिस ने पैदल मार्च किया

गिरिडीह : बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर में हो रहे पांच दिवसीय यज्ञ के दौरान शहरी क्षेत्र में कल निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर शनिवार को नगर थाना पुलिस ने बड़ा चौक से काली बाड़ी चौक तक पैदल मार्च किया। इसकी अगुवाई नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और पुलिस अधिकारी पंकज कुमार दुबे कर रहे थे। काफी संख्या में पुलिस बल के साथ बड़ा चौक से पैदल मार्च की शुरुआत की गई जो मुस्लिम बाजार होते हुए काली बाड़ी चौक पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन उड़ाकर शहरी क्षेत्र के छत को देखा गया की सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए पत्थर तो नहीं रखा गया है। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गिरिडीह के श्री महावीर मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता जानकी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसको लेकर पांच दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम हो रहा है। इसी के निमित कल शहरी क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर नगर थाना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती यात्रा के दौरान जगह-जगह की जाएगी साथ ही शोभायात्रा के दौरान पुलिस अधिकारी के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में जवान तैनात रहेंगे। इधर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में भी 22 जनवरी को निकलने वाले शोभायात्रा के द्वारा आपसी सौहार्द का माहौल बना रहे इसको लेकर विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया गया और ड्रोन से निगरानी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular