हजारीबाग- झारखंड में एक बार फिर से ईडी की दबिश। ये दबिश कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा गया है। इजहार हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पगमल के मिल्लत कॉलोनी में रहते है। ये जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके है। ईडी ने इजहार अंसारी के यहां पर दूसरी बार छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे ईडी की टीम इजहार अंसारी के घर पहुंची। 8 लोगों की टीम छापेमारी में शामिल है। ईडी के टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी उनके साथ वहां मौजूद है। ईडी की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है। कागजात खंखाले जा रहे है। 3 मार्च 2023 को भी ईडी ने अंसारी के यहां छापेमारी की थी। इससे पहले इजहार के यहां छापे में तीन करोड़ बरामद हुए थे।