Homeखबर स्तम्भप्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय का दौरा किया
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने केंद्रीय पुस्तकालय का दौरा किया
गिरिडीह : बड़ा चौक स्थित सोबरन मांझी केंद्रीय पुस्तकालय का दौरा रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने वहां पढ़ाई कर रहे युवाओं से बातचीत की और कई परीक्षा से संबंधित जानकारियां दी। साथ ही मतदान के प्रति भी जागरूक किया। टीम में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी डीएसई विनय कुमार सिंह शिक्षा विभाग के एपीओ अभिनव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे हैं युवाओं से कई सवाल जवाब किए। साथ ही करियर काउंसलिंग और प्रतियोगिता के तहत आयोजित परीक्षा के बारे में कई जानकारियां दी।

इस प्रकार से कंपटीशन को लेकर पढ़ाई करनी है किस विषय पर कैसे फोकस करना है पढ़ाई का क्या रुटीन होना चाहिए समेत अन्य कई प्रकार की जानकारी डीसी और अन्य अधिकारियों ने अध्यनरत वहा के युवाओं को दिया। इस दौरान युवाओं ने परीक्षा को लेकर कई सवाल भी अधिकारियों से पूछे। जिसका उन्हें सकारात्मक जवाब भी मिला। इस बाबत डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि लगातार हमलोग युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास कर रहे है। साथ ही विभिन्न तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में आज यहां विस्तार से युवाओं को जानकारी दी गई। कहा की अब हम सभी अधिकारी प्रत्येक रविवार को अलग अलग लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर पहुंचकर बच्चों को जानकारी देने का काम करेंगे। डीसी ने समाज के सभी वर्गों से अपील की हैं कि वे प्रत्येक रविवार को समय निकालकर युवाओं का कैरियर काउंसलिंग की जानकारी दे।