Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भनगर निगम टोल बूथों की मनमानी से चैंबर नाराज, उपायुक्त ,विधायक और...

नगर निगम टोल बूथों की मनमानी से चैंबर नाराज, उपायुक्त ,विधायक और नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह : नगर निगम टोल बूथों की मनमानी से नाराज चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी सदस्यो ने  उपायुक्त  को ज्ञापन सौंपते हुए टोल कर्मियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए करवाई की मांग की, चैंबर के सदस्यो ने ज्ञापन के माध्यम से तय शुल्क के ऊपर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में लाया। एक ज्ञापन  माननीय विधायक एवं नगर आयुक्त को भी देकर स्तिथि से अवगत कराया गया।

अध्यक्ष राहुल बर्मन ने संवेदक के दोषी पाए जाने पर उचित करवाई की मांग की और टोल कर्मी अपनी अवैध वसूली तत्काल बंद करे , सचिव विकाश गुप्ता ने कहा की प्रशासन यह सुनिश्चित करे की सभी टोल बूथों पर रेट चार्ट एवं हेल्पलाइन नंबर आवश्यक रूप से होर्डिंग लगाकर अंकित करे जिससे की अवैध वसूली बंद हो।

वही मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष गोपाल दास भादानी, कार्यकारी सदस्य राहुल कुमार,सुदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular