गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन व लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन की ओर से ग्रामीणों के बीच कंबल व वाटर बोतल वितरित किया गया। पीरटांड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों व स्कूली बच्चों के बीच कंबल व वाटर बोतल का वितरण किया गया। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष ध्रुव संथालिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के श्रवण केडिया समेत लायन निर्मल सलामपुरिया, दीपक मोदी, अनूप तुलस्यान, दिनेश खेतान, अनुराग जालान, विभा सोंथालिया समेत कई लोग मौजूद थे।