Wednesday, August 27, 2025
Homeखबर स्तम्भदहेज उत्पीड़ा के मामले मे एसपी को दिया आवेदन

दहेज उत्पीड़ा के मामले मे एसपी को दिया आवेदन

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोलडीहा योगीटांड निवासी नसरीन प्रवीन ने अपने पति शहिद हसन के ऊपर मारपीट करने और बच्चा छीनने का आरोप लगाते हुए डीसी ऑफिस पहुंचकर एसपी के नाम एक आवेदन दी है। दिए गए आवेदन के आधार पर नसरीन प्रवीन ने कही कि वर्ष 2018 में मेरी शादी शहिद हसन के साथ हुआ था। शादी के बाद एक पुत्री फिजा परवीन 3 वर्ष और एक पुत्र तहिर जिनकी उम्र 1 वर्ष का जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि शादी के एक वर्ष के बाद ससुराल वाले दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल नहीं तो एक लख रुपए फ्रिज का मांग किया। कुछ दिन तक नहीं लाने पर पति के अलावे ननंद प्रवीण बानो नसरीन बानो शकील अंसारी अफसाना बानो लगातार प्रताड़ित करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर 4 मई 2022 को मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया वहीं पति ने मांग की हुई दहेज नहीं लेकर आने पर दूसरे से शादी कर लेने की धमकी दिया। बताया गया कि आज सुबह 8:00 बजे पति शहिद हसन कुछ लोगों के साथ योगीटांड आकर मारपीट करने लगा और सोने का चैन भी छीन लिया। नसरीन प्रवीण की मां ने भी बताया कि हम लोग गरीब आदमी हैं पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि कहां की ससुराल वालों पर उचित कार्रवाई करते हुए मेरी बेटी को सही सलामत रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular