Friday, March 28, 2025
Homeक्राइमपूजा सिंघल को लगा सुप्रीम झटका, नहीं मिली जमानत

पूजा सिंघल को लगा सुप्रीम झटका, नहीं मिली जमानत

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से मिला सुप्रीम झटका। पूजा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत नहीं दी। पूजा सिंघल कि जमानत याचिका पर सुनवाई अब मार्च में होगा। ज्ञात हो कि पूजा सिंघल खूंटी जिले में मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। पूजा सिंघल ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी, लेकिन उनकी अपील को शीर्ष अदालत ने ठुकरा दिया था।

पूजा सिंघल 2000 बैच की तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी है। पूजा एक ऐसा नाम है जो कुछ दिन पहले तक UPSC की तैयारी करने वालों के लिए नजीर माना जाता था। हर स्टूडेंट्स की ख्वाहिश होती थी कि वह पूजा सिंघल की तरह कम उम्र में ही आईएएस बन जाए। लेकिन पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जब उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया, उस वक्त पूजा सिंघल खनन विभाग की सचिव थीं। वर्तमान में वह राजधानी रांची के होटवार जेल में बंद हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular