बोकारो : दिहाड़ी पर काम करने घर से निकला मजदूर पत्थर तले दबकर जख्मी हो गया.मामला चंदनकियारी का है,जहां ट्रक पर लदे टाइल्स को उतारने के दौरान टाइल्स खिसक कर भरभरा कर गिर गया जिसमे मजदूर छबि मुंडा उसमे दबकर जख्मी हो गया.जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.मजदूर के पैर में गंभीर चोटें आई हैं.