Wednesday, August 27, 2025
Homeखबर स्तम्भआईजी के अध्यक्षता में हाई लेबल मीटिंग

आईजी के अध्यक्षता में हाई लेबल मीटिंग

बोकारो : अब झारखंड में नक्सलियों की खैर नहीं,संगठित अपराध पर भी लगेंगे अंकुश.जी हां यह निर्णय बोकारो के एसपी कार्यालय के सभागार में आईजी डॉ एस माइकल राज के अध्यक्षता में उतरी छोटनगपुर की हुई हाई लेबल की बैठक में ली गई है.इस बैठक में हजारीबाग तथा बोकारो के डीआईजी समेत बोकारो, चतरा,कोडरमा,धनबाद सिटी, हजारीबाग, धनबाद ग्रामीण, रामगढ़, एसएसपी धनबाद,धनबाद ग्रामीण एसपी मौजूद रहे.बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी डॉ एस माइकल राज ने कहा कि बैठक में,आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों,विधि व्यवस्था संधारण,नक्सलियों के खिलाफ अनवरत ऑपरेशन चलाने,संगठित अपराधियों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने,लंबित मामलों के निष्पादन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है.उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे लिए चुनौती है लेकिन हमारी तैयारी भी पूरी हो गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular