Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भसदर अस्पताल में महिला चिकित्सक का है अभाव, ट्रेनिंग के लिए आई...

सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक का है अभाव, ट्रेनिंग के लिए आई तीन महिला चिकित्सक भी वापस गई

चतरा : जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों का घोर अभाव है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिसके भरोसे से पूरे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चलती है उस अस्पताल में महिला चिकित्सक के नाम पर सिर्फ एक चिकित्सक है‌। ऐसे में पूरे जिले भर से आए महिला रोगियों का इलाज कराना मुश्किल हो गया है। अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए आई तीन महिला चिकित्सकों के कारण तीन महीने तक अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी नहीं देखी गई लेकिन उनके जाने के बाद से महिला रोगियों के इलाज में परेशानियां उत्पन्न‌ होनी शुरू हो गई। मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ० जगदीश प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान समय में एक ही महिला चिकित्सक है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए पहुंची तीन महिला चिकित्सको का ट्रेनिंग पूर्ण हो चुका है जिसके कारण वे वापस लौट रही हैं। उन्होंने महिला चिकित्सक के कमी को लेकर बताया कि इसकी शिकायत विभाग से की गई है लेकिन फिलहाल महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular