Wednesday, August 27, 2025
Homeखबर स्तम्भखंडोली पर्यटक स्थल में स्कॉलर बी एड कॉलेज के द्वारा पिकनिक का...

खंडोली पर्यटक स्थल में स्कॉलर बी एड कॉलेज के द्वारा पिकनिक का किया गया आयोजन

गिरिडीह : खंडोली पर्यटक स्थल में बी एड पाठ्यक्रम के तहत स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं और स्कॉलर बी एड कॉलेज के द्वारा पिकनिक एवं वन भोज का आयोजन किया गया। पिकनिक का उद्देश्य छात्र छात्राओं को किसी आयोजन करने की छमता विकसित करना एवं साम्प्रदायिक एकता एवं आपसी भाईचारा बढ़ाना है। इस वन भोज में 200 छात्र छात्राओं की उपस्थिति के साथ इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राओं ने सम्पूर्ण तैयारी की। और खंडोली के मनोरम दृश्य और मेले का आनंद लिया

इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्कॉलर बी एड कॉलेज प्राचार्या डा० शालिनी खोवाला एवं डी.एल.एड. प्रभारी हरदीप कौर ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम को सफल बनने में कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं,डीएलएड के एचओडी हरदीप कौर,व्याख्याता में रंजीत सिंह, स्वेता, स्मिता के साथ  सभी असिस्टेंट प्रोफेसर और डीएलएड और बी एड के सभी छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा । सभी ने झूला , वोटिंग का मजा के साथ कई तरीके खाने का व्यंजनों का लुक उठाया।

मौके पर जोरावर सिंह सलूजा, प्रमोद अग्रवाल, ध्रुव संथालिया, विकास खेतान एवं कॉलेज के कर्मी मौजूद थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular