गिरिडीह पुलिस एक बार फिर गांडेय थाना क्षेत्र से सात साईबर आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई है। शनिवार को डीसी ऑफिस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल से इसकी जानकारी पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने दी। सभी साइबर अपराधी एक प्लान के तहत फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहा था। यह सूचना पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली थी। गिरफ्तार आरोपी में लक्ष्मण मण्डल दिनेश मण्डल
मिनेश मण्डल बलराम मण्डल प्रकाश मोहली जागेश्वर साव मनिष कुमार मण्डल शामिल है। वही एक नामजद अभियुक्त छोटी मण्डल है। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल और सीम
पांच ए०टी०एम० ओर पासबुक दो क्यु०आर० कोड-
एक मोटर साइकिल और एक कार शामिल है। इस बाबत एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और सफलता भी पा रही है पुलिस के इस सराहनीय पहल के कारण ही डेढ़ सौ से अधिक साइबर अपराध कम समय में गिरफ्तार हो चुके हैं। जानकारी दी गई कि पिछले 1 महीने से किसी भी थाने में साइबर अपराध से संबंधित मामला दर्ज नहीं हुआ है। जो गिरिडीह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ऐसे साइबर अपराधी जो यहां से कहीं बाहर शरण ले रखा है और साइबर अपराध कर रहा है उसकी खोजबीन पुलिस कर रही है। एसपी ने कहा की अपराधी साइबर अपराध करना छोड़ दे वरना परिणाम भुगदने के लिए तैयार रहे। इस टीम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल गौरव कुमार संजय मुखीवार गजेंद्र कुमार साकेत वर्मा सौरभ सुमन जितेंद्र नाथ महतो सुरेश यादव आशुतोष कुमार रंजन आदि जवान शामिल थे।