Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भहोटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार ED दफ्तर पहुंचे... ईडी की टीम...

होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार ED दफ्तर पहुंचे… ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है

रांची- झारखंड में ईडी की दबिश लगातार देखने को मिल रहा है। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेलर प्रमोद कुमार ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। बताया गया है कि ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर एक अखबार के संपादक को धमकाया गया था। जिसके बाद ईडी ने जेल से अलग-अलग नंबरों से धमकी दिये जाने के मामले को गंभीरता से लिया और 30 दिसंबर 2023 को जेलर को समन जारी कर 2 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। साथ ही निर्देश भी दिया गया था कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपी योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल से संबंधित ब्योरा भी साथ लेकर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular