बोकारो : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर अपनी दिनचर्या मजदूरी को लेकर महिला घर से छत ढलाई के काम के लिए निकली तभी एनएच 23 सड़क पार करते समय एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया.
जिससे (30)वार्षिय महिला बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई,घटना के बाद बाइक सवार मौक़े से फरार हो गया.घटना पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के चौरा बस्ती समीप खेदाडीह में घटी है. मृतिका कुंवापुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है.स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए बोकारो सदर अस्पताल लाया गया जहां जाँच के दौरान डॉक्टर ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया.डॉक्टर ने बताया कि महिला के अंदरूनी चोट होने के कारण इसकी मौत हो गई.