Wednesday, July 9, 2025
Homeक्राइमगिरिडीह पुलिस ने छापेमारी कर बीस साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने छापेमारी कर बीस साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

गिरिडीह : पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना प्राप्त हुई थी कि जमुआ थाना क्षेत्र के बेहराडीह ग्राम में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग करके आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।

इसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया और चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदेही पर फर्जी सिम की खरीद बिक्री करने वाला एक अपराधी मेराजुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना स्थित डाक बंगला चौराहा से की गई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर अन्य 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 4 मोटरसाइकिल, 2 कार और 1,38,100 नकद कैश बरामद किया है। इस मामले की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। वही इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, गौरव कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, सौरव सुमन, जितेंद्र नाथ महतो मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular