Wednesday, July 9, 2025
Homeक्राइमसड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा-सिसई पथ पर क्षतिग्रस्त छाता नदी पुल पर मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सिमडेगा निवासी बुद्धेश्वर खेस्स (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बुद्धेश्वर खेस्स अपने गांव से तोरपा थाना के कंडयोर गांव अपने रिश्तेदार के यहां आया था।

सोमवार की रात वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच01 7848) से डोड़मा होकर गुमला जा रहा था। कुदरी गांव के पास क्षतिग्रस्त छाता नदी पुल पर तीनों मोटरसाइकिल से गिर गये और बुद्धेश्वर की वहीं मौत हो गई। बुधवार सुबह चार बजे घटना की जानकारी तोरपा थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस शव को थाना ले गयी। परिजनों के थाना पहुंचने के बाद शव को पेास्टमार्टम के लिण्ए सदर अस्पजाल खूंटी भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular