Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भसुशांत सिंह राजपूत 'पीके' के किसिंग सीन देखकर असहज हुईं थीं अंकिता...

सुशांत सिंह राजपूत ‘पीके’ के किसिंग सीन देखकर असहज हुईं थीं अंकिता लोखंडे

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों ‘बिग बॉस-17’ में नजर आ रही हैं। 39 साल की इस एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की जैन के साथ शो में हिस्सा लिया है। इस शो में अंकिता लोखंडे को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसके चलते अंकिता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस शो में अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सुशांत की मौत के बाद अंकिता अक्सर उनके बारे में बात करती रहती हैं और उनके साथ अपनी यादें शेयर करती रहती हैं।

बिग बॉस के प्रतियोगी अभिषेक कुमार के साथ अपने रिश्ते पर टिप्पणी करते हुए अंकिता ने सुशांत के साथ अपनी यादें शेयर कीं। ‘बिग बॉस-17’ के नए एपिसोड में अंकिता ने सुशांत के साथ एक ऐसी ही एक और याद के बारे में खुलासा किया कि सुशांत चाहते थे कि मैं ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘पीके’ में उनके इंटीमेट किसिंग सीन अकेले देखें, इसके लिए सुशांत ने खासतौर पर मेरे लिए पूरा थिएटर बुक किया था। अंकिता ने कहा, ‘उन्हें पता था कि मैं उनके इंटिमेट सीन देखकर काफी असहज हो सकती हूं। जब वे दृश्य मेरे सामने आए तो मैं इतना क्रोधित हो गयी कि मेरे नाखून सचमुच सीट के हैंडल में गड़ गए थे। फिल्म ख़त्म होने के बाद जब मैं वापस आयी तो बहुत रोयी।” बाद में जब सुशांत और अंकिता करीब आने की कोशिश करते थे तो अंकिता को फिल्म में उनके इंटीमेट सीन दिखाई देते थे। अंकिता ने कहाकि मैं अपने दिमाग में उन्हीं सीन्स के बारे में सोचती रहती थी और फिर मैं सुशांत को अपने से दूर कर देती थी। अपने बॉयफ्रेंड को किसी दूसरी लड़की को किश करते हुए देखना बहुत अजीब है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular