Friday, October 17, 2025
Homeखबर स्तम्भअवैध रूप से बने मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध रूप से बने मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चतरा प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत के पांडेय महुआ में अवैध रूप से बनाया गया घर को बीडीओ सह सीओ हरिनाथ महतो व थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने शनिवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।इस दौरान बीडीओ सह सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि पाण्डेय महुआ के पेट्रॉल पम्प के समीप कुछ लोगों ने सरकारी जमीन गर्मजरुआ पर रातों रात घर बना लेने की सुचाना प्राप्त हुई।सुचाना के आलोक में बीडीओ सह सीओ व थाना प्रभारी ने संयुत रूप से घर को ध्वस्त कर दिया।साथ ही बताया गया कि खाता संख्या 150 व प्लॉट नम्बर 92 है।जो गर्मजरुआ जमीन है।जिसमे चार या पांच लोग मिल कर लगभग पांच डिसमिल जमीन पर  एक रूम करकर्ट चढ़ा कर घर बनाया था।चिन्हित कर करवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular