Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भपल्टन की जीत की हैट्रिक, पुणे लेग के अंतिम मैच में बुल्स...

पल्टन की जीत की हैट्रिक, पुणे लेग के अंतिम मैच में बुल्स को 25 अंक से हराकर शीर्ष पर कायम

पुणे : मेजबान पुनेरी पल्टन ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के पुणे लेग के अंतिम मैच में बेंगलुरू बुल्स को 43-18 के अंतर से हरा दिया। पल्टन छह मैचों में पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम हैं जबकि बुल्स सात मैचों में पांचवीं हार के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं।

पल्टन ने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार ऊर्जा दिखाते हुए रेड और डिफेंस में 17-17 अंक बटोरे जबकि बुल्स उनके सामने कहीं नहीं टिक सके। बुल्स को रेड में 10 और डिफेंस में 8 अंक मिले। बुल्स के लिए रोहित नांदल (6) ने हाई-5 लगाया जबकि विकास कंडोला ने 5 अंक बटोरे। पुणे के लिए मोहम्मदरेजा शादलू ने हाई-5 लगाया और मोहित गोयत ने 8 अंक अपने नाम किए। लगातार चार हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी बुल्स एक बार फिर बेपटरी हो गई।

पल्टन के डिफेंस और रेड विभाग ने बेहतरीन शुरुआत की और चौथे मिनट में अपनी टीम को 6-1 की लीड दिला दी। बुल्स टीपर आलआउट का खतरा था और इसे अंजाम देकर पल्टन ने 10-2 की लीड ले ली। पुणे की टीम यहीं नहीं रुकी और जल्द ही अपनी लीड 15-2 कर ली। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन कंडोला ने इसे टाल दिया।

फिर बुल्स के डिफेंस ने मोहित को बाहर भेज लगातार दूसरा अंक बटोरा। भरत पहले ही बाहर थे और ब्रेक के बाद कंडोला भी आउट कर दिए गए। अब तक बुल्स ने सात फेल्ड टैकल किए थे जबकि पल्टन ने सिर्फ एक गलती की थी। उसने एक और शिकार कर अपनी लीड 18-4 कर ली। इसके बाद पल्टन ने बुल्स को दूसरी बार आलआउट कर 22-5 की लीड ले ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular