Homeखबर स्तम्भराजधानी रांची के धुवा डेम मे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग एवं झारखंड...
राजधानी रांची के धुवा डेम मे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग एवं झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सामंजस्य से मॉक ड्रिल का आयोजन
राजधानी रांची के धुवा डेम मे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग एवं झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सामंजस्य से अचानक आए आपदा के समय में किस प्रकार से इसका प्रबंधन और निपटारा हो सके इस विषय में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया | इस प्रकार के कार्यक्रम राज्य के प्रत्येक जिले में चलाए जा रहे हैं इस माक ड्रिल में विशेष तौर पर जलाशय क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की कोई विपदा तत्काल आ जाए तो उससे निपटारा किस प्रकार हो इसके बारे में बताया गया |

मोक ड्रिल में आए एनडीएमएस के अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन के समय में सबसे प्रमुख बिंदु होता है कि तत्काल में किस प्रकार से आपदा के समय में कार्य सुचारू रूप से हो सके | साथ ही आपदा के समय में सभी विभागों का आपसी सामंजस्य तत्काल स्थापित हो यह भी एक बड़ी विषय बिंदु है|
वही आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव का कहना है कि आपदा का प्रबंधन का मूल कदम यह होता है कि जान माल का जितना कम से कम नुकसान हो साथ ही शांति के समय आप जितना पसीना बहाएंगे उतना कम आपदा के समय में नुकसान होता है उतना कम खून बहता है | आपदा प्रबंधन का सर्वप्रथम काम यह होता है कि तात्कालिक विभागीय सामंजस्य एवं मॉक ड्रिल एक प्रकार का अभ्यास और अभ्यास से ही निपुणता आती है |