पुराने बोर में ही लगा दे रहे हैं जलमिनार घर तक पानी पहुंचने के बजाय सड़क पर ही पाइप फटने से बह रहा है पानी
मनिका पंचायत स्थित ग्राम नावाडीह में फिर से हर घर नल जल योजना का मामला प्रकाश में आया है जहां चारमुहान टोला और बांडी पोखर के रहने वाले ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर जल मीनार निर्माण में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है लोगों ने बताया कि पुराना चापाकल जिसका बर लगभग 150 फिट है इसी में ठेकेदार ने कनेक्शन कर जल मीनार का निर्माण करवाया है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हम लोगों ने इसका विरोध किया था फिर भी ठेकेदार जबरदस्ती इसी बोर में कनेक्शन किया है जलमिनार के कनेक्शन से लोगों के घर पर नल तो लगाया गया है लेकिन पाइप फटने की वजह से जगह-जगह पर पानी का लीकेज होता है जलमिनार से हमें पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है और चापाकल से भी पानी नहीं निकल रहा है ठेकेदार ने बहुत ही कम बोर कर यहां पर जलमिनार का निर्माण करवाया है। ठेकेदार अपना काम पूरा करके यहां से चले जाएंगे लेकिन हमें आज भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है सरकार की नजर में ठेकेदार भले ही योजना को पूरा दिखा रहे हैं लेकिन हम लोगों को आज भी पानी की समस्या है जिस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के ऊपर कारवाई करने की जरूरत है।संवेदक सिर्फ योजना को लीपापोती कर पूरा कर रहे हैं। मौके पर ग्रामीण ने सरकार व जिला प्रशासन से योजना की जांच कर कर संवेदक के ऊपर कार्रवाई की मांग किया है और पानी के लिए सही से सुविधा देने की गुहार लगाया। मौके पर सुमित्रा देवी ,रीता देवी ,सुषमा देवी ,राजेंद्र भुइयां ,अरविंद राम, राजेश कुमार ,राजू भुइयां ,योगेंद्र कुमार ,अजीत कुमार ,रेखा कुमारी ,शीला कुमारी ,चांदनी कुमारी ,रोनिया देवी ,राजू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।