Friday, October 17, 2025
Homeखबर स्तम्भमोटर साइकिल के संतुलन खोने से एक व्यक्ति घायल

मोटर साइकिल के संतुलन खोने से एक व्यक्ति घायल

चतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेश यादव  जिनका उम्र ३५ वर्ष पिता रेवा यादव नगमा मोहल्ला निवासी हैं | यह इटखोरी  से चतरा लौट के क्रम मे  तपेज मोड के समीप  संतुलन खोने से घायल हो गए राहगीरों के मदद से सदर अस्पताल चतरा में उपचार के लिए लाया गया उपचार करते हुए चिकित्सकों के द्वारा  बताया गया कि मरीज की स्थिति अभी नाजुक  है परिजनों को बताया गया कि जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular