चतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेश यादव जिनका उम्र ३५ वर्ष पिता रेवा यादव नगमा मोहल्ला निवासी हैं | यह इटखोरी से चतरा लौट के क्रम मे तपेज मोड के समीप संतुलन खोने से घायल हो गए राहगीरों के मदद से सदर अस्पताल चतरा में उपचार के लिए लाया गया उपचार करते हुए चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि मरीज की स्थिति अभी नाजुक है परिजनों को बताया गया कि जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है |