कोडरमा : चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवां तूफान चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृत्क का पहचान रामचंद्र रविदास उम्र 70 ग्राम उरवां थाना चंदवारा के रूप में किया गया।मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र रविदास सड़क के इस पार से उसपार हो रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसका मौत घटना स्थल पर ही हो गया।घटना को लेकर ग्रामीणों ने NH 31 सड़क जाम कर कर रखा था।घटना के सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ,एस आई चंद्रदेव सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया और शव को अपने कब्जे में ले लिया।