चतरा मुख्य डाकघर के प्रांगण में डाक अधीक्षक की अध्यक्षता में पी एल ए आर पी एल आई का बैठक किया गया जिसमें चतरा जिला के अंतर्गत सभी शाखा डाकघर पाल के कर्मचारी के साथ बैठक किया गया जिसमें सभी शाखा डाकपाल उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से आर पी एल आई, पी एल आई सुकन्या आरडी एवं एसबी या सब आयोजन को खोलने पर जोड़ दिया गया इस बैठक में उपस्थित डाक निरीक्षक रोहित वर्मा जितेंद्र सिंह भानु सिंह मनीष कुमार गुप्ता सुषमा कुमारी प्रकाश कुमार ओवरसीअर सहदेव राम एवं डाक कर्मी सभी उपस्थित है |