Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमविधायक बायरन विश्वास के घर आयकर विभाग की रेड

विधायक बायरन विश्वास के घर आयकर विभाग की रेड

कोलकाता : आयकर विभाग ने मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी से विधायक बायरन विश्वास के घर छापेमारी की है। बुधवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने विधायक के शमसेरगंज स्थित घर पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में केंद्रीय बलों के साथ बायरन के घर पर छापा मारा है। उनके घर को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों ने चारों ओर से घेर रखा है।

मुर्शिदाबाद और बीरभूम के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की यह छापेमारी चल रही है। विधायक पर आरोप है कि वह लंबे समय से टैक्स चोरी कर रहे हैं। इसीलिए इनकम टैक्स अधिकारियों ने बायरन के घर पर छापा मारा।

सागरदिघी के पूर्व विधायक और राज्य मंत्री सुब्रत साहा का पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में निधन हो गया था। इसके बाद सागरदिघी उपचुनाव इस साल 28 फरवरी को हुआ था। जब दो मार्च को उपचुनाव के नतीजे जारी हुए तो देखा गया कि वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बायरन ने तृणमूल उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी को 22 हजार 980 वोटों से हराया था। लेकिन जून में जब अभिषेक बनर्जी की जनसंपर्क यात्रा घटाल पहुंची तो वे वहां जाकर वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular